
माइक्रोसॉफ्ट आईटी इंडिया के प्रबंध निदेशक राज बियानी ने कहा कि दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं के बाद कंपनी ने महिलाओं की सुरक्षा को उद्देश्य बनाते हुए यह एप्प पेश किया है।
इस एप्प में ट्रेक मी फीचर है जिसको ऑन करने से उपयोक्ता के मित्र व परिजन माइ्रकोसॉफ्ट विंडोज अजुरे क्लाउड सेवा तथा बिंग मैप एपीआई की मदद से उसे खोज सकेंगे।
गार्जियन की मदद से किसी भी तरह की आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस तथा अस्पतालों को आगाह किया जा सकता है। इस एप्प को कंपनी के भारतीय कर्मचारियों ने छह महीने में तैयार किया है।
Leave a Reply