- 'No new videos.'
कॉपरीकन थ्योरी के जनक -गैलेलियो
-दिलीप अवस्थी
15 फरवरी 1564 को इटली के पीशा शहर में गैलेलियो का जन्म हुआ। विन्सेन्जो गैलियो के छह पुत्रों में से सबसे पहला पुत्र गैलेलियो एक फेमस म्युजीशियन थे। सन 1574 में ये अपने परिवार सहित फ्लोरेंस में विस्थापित हो गए और वहां से अपनी स्कूली पढ़ाई की। इनके स्कूल का नाम था केमेलडोल्से मान्टेसरी।
1983 में गैलेलियो ने पीशा यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया और मेडिसिन की पढ़ाई करने लगे। तेज दिमाग होने के कारण गैलेलियो को और अलग-अलग विषयों में भी रुचि जाग्रत होने लगी, उसमें मुख्य रूप से गणित व फिजिक्स में। पीशा में पढ़ते हुए गैलेलियो एक एक्सट्रोनामक के रूप में फेमस हो गए। चूंकि वो पूरी दुनिया को एक एक्सट्रालिन रूप में देखते थे। तत्पश्चात एक साइंटिस्ट के रूप में।
चूंकि पहले किसी भी व्यक्ति को साइंटिस्ट का दर्जा वहां की रोमन केथोलिक चर्च द्वारा दिया जाता था, इसलिए उसने सिर्फ गैलेलियो को इसकी स्वीकृति दी। उस गैलेलियो ने दूसरे प्रोफेसरों के साथ अपने विचार व्यक्त किए, किंतु धीरे-धीरे उनके विचार अलग होने से गैलेलियो ने अपने आपको अलग कर लिया। धीरे-धीरे उन्हें फायनेंशियल समस्या आने लगी, इसलिए अंतत: उन्हें यूनिवर्सिटी भी छोडऩी पड़ी। अत:1585 में उन्होंने डिग्री लेने के पहले ही युनिवर्सिचटी छोड़ दी।
contineu…next
Leave a Reply