- 'No new videos.'
कैंसर ख़त्म करने वाली ‘स्टिकी बॉल’
कैंसर को ख़त्म करने वाली ‘स्टिकी बॉल्स’ ख़ून में ट्यूमर की कोशिकाएं नष्ट कर सकती हैं और इस तरह कैंसर को फैलने से रोक सकती हैं. ट्यूमर की सबसे ख़तरनाक अवस्था वह होती है, जब वह पूरे शरीर में फैलना शुरू करता है.अमरीका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों ने ऐसे नैनो पार्टिकल यानी अति सूक्ष्म अणु बनाए हैं, जो रक्त प्रवाह में बने रहते हैं और बाहर से आने वाली कैंसर की कोशिकाओं के संपर्क में आने पर उन्हें नष्ट कर देते हैं.
इस शोध की शुरुआती जांच में कहा गया कि इसके प्रभाव “नाटकीय” हैं लेकिन अभी “बहुत सारा काम किए जाने की ज़रूरत” है.कैंसर का पता चलने के बाद ज़िंदा रहने की संभावना में सबसे महत्वपूर्ण यह तथ्य होता है कि कहीं ट्यूमर मेटास्टेटिक कैंसर में तो नहीं बदल गया है.मुख्य शोधकर्ता प्रोफ़ेसर माइकल किंग कहते हैं, “कैंसर से होने वाली क़रीब 90 फ़ीसद मौतें मेटास्टेसिस की वजह से होती हैं.”
Leave a Reply