- 'No new videos.'
71वां गोल्डन गलोब अवार्ड
हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) द्वारा आयोजित गोल्डन गलोब अवार्ड हर साल मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धि पाने वाले देशी-विदेशी कलाकारों और फिल्मों को सम्मानित करता है। अमेरिककन ड्रामा फिल्म बिहाइंड द कैडेलब्रा ने सर्वश्रेष्ठ मिनी सीरिज मोशन पिक्चर और अमेरिकन क्राइम ड्रामा ब्रेकिंग बैंड को सबसे लोकप्रिय टीवी ड्रामा का अवार्ड जीता। इस समारोह का आयोजन बेवरली हिल्स में रविवार को किया गया।
Leave a Reply