- 'No new videos.'
इंदौर को ओपन थिएटर की सौगात
आने वाले एक साल में शहर में लोगों को ओपन एयर थिएटर की सौगात मिलने वाली है। यह खबर रंगमंच से जुड़े शहर के लोगों के लिए खुशी की खबर साबित होगी। नेहरु स्टेडियम के पास रेसीडेंसी एरिया में 40 हजार वर्गफीट जमीन में यह ओपन थिएटर बनाया जाएगा। इस थिएटर में 500 से ज्यादा दर्शक एवं साथ नाटक देख सकेंगे। यहां स्टेज को भी आधुनिक रूप दिया जाएगा।
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply