- 'No new videos.'
शो ‘मैड इन इंडिया’ में सचिन तेंडुलकर
सूत्रों का कहना है कि सुनील उर्फ गुत्थी ने अपने पहले शो में बतौर गेस्ट भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को आमंत्रित किया है। सचिन से बातचीत चल रही है और सुनील को विश्वास है कि सचिन को उनकी टीम मना लेगी। सचिन के आने से निश्चित रूप से शो को बेहतरीन शुरुआत और टीआरपी मिलेगी।
मैड इन इंडिया में न केवल फिल्म कलाकार बल्कि दूसरे क्षेत्र की हस्तियां भी नजर आएंगी। सुनील के इस शो में मनीष पॉल, डॉली अहलूवालिया और सिद्धार्थ जाधव भी नजर आएंगे। उम्मीद की जानी चाहिए कि दर्शकों को एक और बेहतरीन शो देखने को मिलेगा।
Leave a Reply