- 'No new videos.'
इंदौर महोत्सव की शुरूआत 14 से
चोरल डेम के खुबसूरत नजारों के बीच पानी की लहरो में तीन दिवसीय सांस्कृतिक खेलों की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है। म.प्र. पयर्टन विकास निगम द्वारा सालाना साहसिक खेलो का यह आयोजन म.प्र. में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इस बार इस आयोजन का नाम एडवेंचर स्पोटर्स से बदलकर इंदौर महोत्सव रखा गया है। 16 फरवरी को इस आयोजन का समापन समारोह होगा।
Posted in: Events List, Governance News, Social News
Leave a Reply