- 'No new videos.'
झंझट खत्म, पैन कार्ड बनवाना हुआ आसान
केंद्र सरकार ने पैन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में तीन फरवरी से किए जाने वाले बदलाव को फिलहाल टाल दिया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी अपने बयान में कहा कि इस संबंध में 16 जनवरी को बदलाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अब इस बदलाव को टाला जा रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक पुरानी प्रक्रिया जारी रहेगी। इस संबंध में पैन सेवा प्रदाताओं को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार ने पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए कहा था कि इसके लिए तीन फरवरी से आवेदकों को पहचान, आवास और जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति दिखानी होगी और उसके बाद ही पैन कार्ड जारी किया जाएगा।
Posted in: Governance News, Social News
Leave a Reply