- 'No new videos.'
32वीं राष्ट्रीय शूटिंग बॉल स्पर्धा
म.प्र. शुटिंग बॉल संघ की मेजबानी में 32वीं राष्ट्रीय शुटिंग बॉल स्पर्धा का शुक्रवार से राऊ स्थित कन्या शाला प्रागंण में आयोजित की जाएगी। स्पर्धा का शुभारंभ सुबह ९.३० बजे संभागायुक्त संजय दुबे के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता विधायक जीतू पटवारी करेगे। स्पर्धा में 25 प्रदेशशों की पुरुष और महिला टीमें भाग लेगी।
Leave a Reply