- 'No new videos.'
इंदौर फूड एक्सपो
मालवीय स्वाद से मालवा के व्यापार को बढ़ाने के प्रयासों के लिए एमपी एक्सपोर्टेक के तहत ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर फूड एक्सपो का आयोजन किया गया है। इस तीन दिवसीय एक्सपो में 28 देशों के कई मेहमान शिरकत कर मालवा के स्वाद का जायका ले रहे है। इस एक्सपो के शुभारंभ अवर पर भगौरिया व बधाई नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें विदेशी मेहमानों ने जमकर हिस्सा लिया।
Leave a Reply