- 'No new videos.'
रेनॉड ने रचा इतिहास, 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
लंदन आलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले फ्रांस के पोल वॉल्ट एथलीट रेनॉड लाविलेन ने सर्गेई बुबका का 21 साल पुराना इंडोर विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रेनॉड ने दोनेतस्क चैम्पिंयनशिप में ६.१६ मीटर की ऊँचाई पार कर ली। बुबका ने १९९३ में दोनेतस्क में ही यह रिकॉर्ड कायम किया था। रेनॉड ने न सिर्फ बुबका का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। २७ साल के रेनॉड के लिए यह एक शानदार उपलब्धि है। बुबका ने १९९३ में ६.१५ मीटर के साथ इंडोर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था। उन्होंने १९९४ में आउटडोर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए ६.१४ मीटर की छलांग लगाई थी। 50 साल के बुबका अपना रिकॉर्ड टूटने के समय दोनेतस्क में ही मौजूद थे।
Leave a Reply