
इंदौर पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स काउंसिल का शपथ विधि समारोह हुआ। इसमें ताहा खान को हेड बॉय व अक्षिता सक्सेना को हेडगर्ल मनोनीत किया गया। प्रिंसिपल स्मिता राठौर ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में छात्रों ने समूह गान, भाषण, डांस आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
Leave a Reply