- 'No new videos.'
मैकेनिकल ब्रांच ने जीती क्रिकेट स्पर्धा
एसजीएसआईटी एस इंदौर में संपन्न वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में इंटर ब्रांच क्रिकेट का खिताब मैकेनिकल इंजीनियररिंग विभाग ने जीत लिया। मैकेनिकल ने आईपी विभाग को 2 विकेट से हराया। शिवम अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच, आदर्श राय को मैन ऑफ द सीरिज और जतिन जैन को श्रेष्ठ फील्डर का अवॉर्ड मिला। पुुरस्कार वितरण अमरदीप सिंह पठानिया, डॉ. अवधेश दलपति और प्रोफेसर गिरीश सोनी के आतिथ्य में हुआ।
Leave a Reply