
मेडिकल इंट्रेस एग्जाम एम्स के लिए ऑन लाईन फार्म १७ मार्च तक भरे जा सकेंगे। एक्जाम 1 जून को होगी। यह एग्जाम कुल ६७२ सीट्स पर एडमीशन के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन २० शहरों में किया जाएगा। प्रदेश में यह परीक्षा भोपाल में आयोजित कराई जाएगी।
Leave a Reply