- 'No new videos.'
86वें ऑस्कर अवार्ड
86वें अकादमी अवार्ड से इस बार ग्रेविटी फिल्म का बोलबाला रहा। इस फिल्म को कुल 7 अवार्ड मिले। फिल्म ब्लू जैसमीन के लिए अभिनेत्री केट ब्लैंचेट को वेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर दिया गया वहीं बेस्ट एक्टर मैथ्यू मैकनॉनाघी को फिल्म ड्लास वायर्स क्लब के लिए दिया गया। भारत की कोई भी फिल्म ऑस्कर की दौड़ में नहीं थी फिर भी अमिताभ बच्चन अभिनित फिल्म द गेट्स बी को दो ऑस्कर मिले। इस फिल्म में बिग बी ने मेयर वॉल्फशेम नामक जुआरी का किरदार निभाया था।
Leave a Reply