- 'No new videos.'
इरफान नजर आएँगे जूरासिक पार्क-4 में
जुरासिक पार्क फ्रैचाइजी की तीन फिल्मों के बाद अब चौथी फिल्म जुरासिक वल्र्ड बनने वाली है। निर्माता स्पीलबर्ग की इस फिल्म ने हॉलीवुड के चेहरे के साथ ही भारतीय अभिनेता इरफान खान भी नजर आएगे। सूत्र बताते हैं कि वे इसमें मि. पटेल का रोल करेंगे जो एक रईस है और नए विशालकाय जीवों वाले पार्क के मालिक हैं.
Leave a Reply