- 'No new videos.'
एसजीएसआईटीएस में स्ट्रींक्ज का आगाज
श्री गोविन्द राम सक्सेरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस में 3 दिवसीय टेक-फेस्ट आयाम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 8 मार्च को इंटर कॉलेज रॉक बैंड काम्पीटिशन का आयोजन किया जाएगा। करीब 14 बैंड की प्रस्तुति के साथ-साथ 2 खास प्रस्तुतियां भी होगी। हर बैंड को कम से कम 2 या 3 सांग की परफार्मेस देनी होगी जिसमें से एक बॉलीवुड सांग रिमिक्स किया हुआ होना चाहिए। एसजीएसटीआई के स्टुडेंड इस इंवेट की खासी तैयारियों में लगे हुए है।
Posted in: Entertainment Adda, Events List, Social News
Leave a Reply