- 'No new videos.'
सलमान और रोमानियाई सुंदरी की शादी
रविवार शाम ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014’ में 48 वर्षीय ‘जय हो’ स्टार ने इस बात से इनकार नहीं किया कि वह रोमानियाई सुंदरी लुलिया वान्तुर के साथ जीवन भर के बंधन में बंध सकते हैं। कथित रूप से सलमान पिछले कुछ समय से वान्तुर को डेट कर रहे हैं।
सलमान ने कहा, अब मैं संक्रमण काल में हूं और मुझे अच्छा लग रहा है। 15 साल की उम्र से मुझे कभी बदलाव नहीं मिला। पहली बार मुझे ऐसा मौका मिला है और पिछले ढाई साल से मुझे बदलाव का खूब अवसर मिला है। अब बदलावों पर अटकलें लगानी बंद कर देनी चाहिए, क्योंकि जल्दी ही मेरे जीवन में कुछ बदलने वाला है।
यह पहला मौका है जब सलमान ने अपनी शादी को लेकर किसी सार्वजनिक मंच पर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने खुद को विफल प्रेमी भी माना। सलमान इससे पहले कट्रीना कैफ और ऐश्वर्या राय जैसी अभिनेत्रियों से भी इश्क लड़ा चुके हैं।
Leave a Reply