- 'No new videos.'
शहर की रागिनी मख्खर और नादयोग बने आईजीटी विजेता
कलर चैनल पर अपने रंग बिखेरता कार्यक्रम इंडिया गोट टैलेंट के फाइनल में शहर की रागिनी मख्खर और नादयोग ग्रुप विजेता रही। रागिनी ने बताया कि प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें स्टार स्टेट्स जरुर मिली है पर इससे उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आएगा। रागिनी मंगलवार को शहर में आई और एयरपोर्ट से रोड शो के जरिए लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए प्रेस क्लब पहुंची और अपने अनुभव साझा किए।
Leave a Reply