- 'No new videos.'
क्रेडिट कार्ड सा चार्जर
स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा नहीं चलती और कई बार तो उसे दिन में कम से कम एक बार चार्ज करना पड़ता है. इसका इलाज यही है कि आप या तो एक अतिरिक्त बैटरी रखिए या फिर इमरजेंसी चार्जर रखें. इमरजेंसी चार्जर भारी भरकम होते हैं लेकिन ट्रैवल कार्ड हल्का होता है. यह पॉकेट में आसानी से फिट हो सकता है और आपके स्मार्टफोन को आसानी से रीचार्ज कर देगा. क्रेडिट कार्ड के साइज का एक नन्हा सा ट्रैवल कार्ड उपलब्ध होने जा रहा है. इसे आप अपने पर्स में भी रख सकते हैं. यह ट्रैवल कार्ड आईफोन को लाइटनिंग ऑप्शन से चार्ज कर सकता है और अन्य हैंडसेट को यूएसबी ऑप्शन से. इस ट्रैवल कार्ड को गो डिजाइन कंपनी ने बनाया है और यह किकस्टार्टर पर लिस्टेड है.
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply