- 'No new videos.'
२०१५ में सलमान का खास तोहफा
बॉलीवुड के दबंग खान २०१५ में अपने प्रशंसकों के लिए खास तोहफा लेकर आ रहे है। वह अपने दर्शकों के लिए २०१५ में तीन फिल्मों की सौगात लेकर आ रहे है। २०१५ में उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलिज होगी। अगले साल ईद के मौके पर कबीर खान की अनाम फिल्म रिलीज होगी। फिर सूरज बडजात्या की प्रेम रतन धन पायो और फिर अनीस बज्मी की नौ एंट्री में एंट्री रिलीज होगी।
Leave a Reply