- 'No new videos.'
अब धूम मचाएगे दबंग सलमान
पिछले साल आई फ़िल्म ‘धूम 3’ में विलेन बने सुपरस्टार आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। जबरदस्त एक्शन थ्रिलर करके आमिर ने धूम सीरीज के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे जो लोगों ने काफी पसंद भी किए थे। ‘धूम’ सीरीज की फिल्मों के विलेन हमेशा से लोगों में प्रशंसा का कारण बने हैं। फ़िल्म में विलेन की पर्सनैलिटी और स्टाइल सबसे डिफरेंट होता है। लेकिन अब खबर ऐसी है जिसे सुनकर धूम सीरीज और सलमान खान के फैंस खुश हो जायेंगे। जी हां, सुनने में आया है कि यशबैनर्स की यह फ़िल्म ‘धूम-4’ में आमिर के जिगरी दोस्त सल्लू मियां धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं। हमेशा से धूम सीरीज में हीरो की बजाये विलन को ज्यादा फोकस और लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है। बॉलीवुड का कोई भी टॉप एक्टर धूम सीरीज की फिल्मों में विलेन के रोल को ठुकरा नहीं पाता।
Leave a Reply