- 'No new videos.'
बिग बी उद्घाटन करेगे इंडियन फिल्म फेस्टिवल का
१ मई को मेलबर्न में आयोजित होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बॉलीवुड के महानायक बिग बी करेगे.ब्रांड एम्बेसडर विद्या बालन के साथ महोत्सव की शुरूआत करते हुए नवोन्मेष, पर्यटन, वृहत आयोजन और रोजगार मंत्री लुईस अशर ने कहा कि फिल्में 20 भाषाओं में दिखाई जाएंगी और फेडरेशन स्क्वायर में हम पांच फ्री स्क्रीनिंग भी करेंगे। महोत्सव में शामिल होने वाले अन्य संभावित अतिथियों में कोंकणा सेन शर्मा, विजय कृष्ण आचार्य, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, शान, शाहिद, हसन वकास राणा और सुहासिनि मणिरत्नम शामिल है।
Leave a Reply