- 'No new videos.'
रविवार को आयोजित हुए जेईई मेन-2014
देश भर के टॉप इंजिनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एट्रेंस एक्जाम का आयोजन रविवार को किया गया। इस एक्जाम के लिए शहर भर में 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिसमें करीब 20 हजार स्टूटेंड्स ने हिस्सा लिया। एक्सपर्टस के अनुसार इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में पेपर लेंदी था इसलिए कटऑफ कम रहेगा। इस बार कटऑफ 105 से 110 के बीच रहेगा। यानि 105 पर सलेक्शशन के चांस पक्के।
Leave a Reply