- 'No new videos.'
आईआईएम में रॉक बैंड कन्सर्ट का आयोजन
13 अप्रैल को आईआईएम इंदौर के आईपीएम प्रोग्राम ने एक रॉक बैंड कन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस रॉक बैंड कन्सर्ट में स्करद और दि विनाइल रिकॉड्र्स नामक देश के दो नामी बैंड परफॉर्म करेंगे। ये बैंड प्रदेश में पहली बार परफॉर्म करेंगे। इस इवेंट की खास बात यह है कि ये सारी परफॉर्मेस रेड बुल बस पर होगी। ये वही बस होगी जो गिब्स यू विंग्स के तहत पूरे देश में धूम रही है। ये कसर्ट स्कूल और कॉलेज स्टूटेंट्स के लिए फ्री रहेगा। जबकी बाकी के लिए पास जरुरी है।
Posted in: Entertainment Adda, Events List, Social News
Leave a Reply