- 'No new videos.'
फ़ोन होगा फुल चार्ज 30 सेकेंड में
माइक्रोसॉफ्ट के थिंक नेक्सट सम्मेलन में इसराइल की कंपनी स्टार्ट-अप स्टोर डॉट ने जैविक संरचना से बनी इस बैटरी को पेश किया.प्रदर्शन के दौरान इस बैटरी ने एक सैमसंग एस4 स्मार्टफ़ोन की पूरी तरह से ठप पड़ी एक बैटरी को 26 सेकेंड में पूरी तरह से चार्ज कर दिया.
बैटरी को फिलहाल एक प्रायोगिक तौर पर पेश किया गया है और संभावना है कि यह तीन साल में व्यावसायिक रूप से उपयोग लायक बन जाएगा.
प्रदर्शन के लिए रखी गई बैटरी एक सिगरेट के पैकेट के आकार के पैक में एक स्मार्टफ़ोन से जुड़ी थी.
Leave a Reply