- 'No new videos.'
देश का पहला डबल डेकर फ्लायओवर
शुक्रवार को 10 वर्ष के लम्बे अंतरराल के बाद मुंबई में करीब ६.५ किलोमीटर लंबे सांताक्रूज चेम्बूर लिंकक रोड (एससीएलआर) का उद्घाटन एक डबल डेकर फ्लायओवर के रूप मे हो गया। एससीएलआर फ्लायओवर देश का पहल डबल डेकर फ्लायओवर है। कई तरह की दिक्कतों के चलते यह फ्लायओवर काफी लंबे समय से अटका पड़ा था। 450 करोड़ की लागत से तैयार हुए एससीएलआर प्रोजेक्ट से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ईस्टन एक्सप्रेस हाईवे के बीच अब आवागमन तेज हो जाएगा।
Leave a Reply