- 'No new videos.'
बेटी होने पर फीस नहीं लेता डॉक्टर
कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पुणे के डॉक्टर ने एक सराहनीय कदम उठाया है। डॉक्टर गणेश राख नाम का यह डॉक्टर कन्या के जन्म लेने पर माँ या उसके परिवार से डिलीवरी फीस नहीं लेता। किसी भी माँ के कोख से अगर कन्या जन्म लेती है तो उसका खर्चा और डॉक्टर की फीस अस्पताल देता है। यही नहीं कन्या के जन्म लेने के बाद अस्पताल में मिठाइयां बांटी जाती है।
पुणे के मेडीकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में यह सिलसिला इसी शुरु हुुआ क्योंकि डॉक्टर गणेश राख कन्या के जन्म लेने पर उसके परिवार के मायूस हो जाने से दुखी थे। डॉक्टर के मुुताबिक किसी परिवार को यह कहना कि उनके है कि डॉक्टर ने यह कदम उठाया ताकि परिवार वाले घर में कन्या के आगमन पर खुश हो। डॉक्टर का मानना है कि यह कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए उठाया गया एक छोटा सा कदम है।
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply