- 'No new videos.'
“रिवॉल्वर रानी” -रिव्यू
साई कबीर निर्देशित कंगना रानाउत स्टारर फिल्म “रिवॉल्वर रानी” रिलीज हो गई। डायरेक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों की लीग से हटकर फिल्म बनाई है। चंबल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में रिवॉल्वर रानी का खौफ, सरेआम थाने में गोलियां की बौछार के साथ साथ लव स्टोरी का तड़का लगाया गया है। एक्टिंग के साथ साथ तारीफ करनी होगी साई कबीर के निर्देशन की। फिल्म की रफ्तार कहीं कमजोर नजर नहीं आई। कहीं कहीं कंगना का अंदाज दर्शकों को ज्यादा स्ट्रॉग लगेगा। दर्शकों को चंबल की लोकेशन देखने को मिलेगी। संगीत ठीक है। मसाला फिल्में देखने वालों को भले ही फिल्म पसंद ना आए लेकिन लीग से हटकर फिल्मों के शौकीन को जरूर पसंद आएंगी। कंगना की अदाकारी देखने के लिए फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए।
Leave a Reply