- 'No new videos.'
जबलपुर नगर निगम को बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का हुडको अवार्ड
जबलपुर नगर निगम को हुडको की तरफ से बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का अवार्ड दिया गया , जेएमसी ने ये अवार्ड अपने शहर में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम को डेवेलोप करने के अंतर्गत प्राप्त किया। ये अवार्ड हुपा की सेक्रेटरी अनीता अग्नहोत्री,हुडको के आर. एन. कैंथ ,द्वारा कमिश्नर वेप्रकाश को प्रदान किया । जबलपुर नगर निगम कमिश्नर वेदप्रकाशजी कहते है कि किसी भी शहर के विकास के लिए बेहतर सड़क ,पानी , बिजली, और ड्रेनेज सिस्टम होना चाहिए। और हमने इस कार्य को बेहतर करने की कोशिश की है । आज शहर में इंडस्ट्रीज के लिए सभी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध है ।चौड़ी सड़के शहर के यातायात को सुगम बना दिया है , साथ ही सुन्दर ग्रीन चौराहो ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाया है ।कमिश्नर वेदप्रकाशजी कहते है, जबलपुर अब बेहतर व्यवसाय एवं एजुकेशन के लिए स्थापित हो चुका है।
मध्य प्रदेश में नर्मदा के तट पे बसा जबलपुर आज विकास की रफ़्तार में चौतरफा दौड़ रहा है.
Leave a Reply