- 'No new videos.'
हौसलों को दो उड़ान- चित्रकार प्रदीप कर्णिक
– ज्योति प्रजापति
शहर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में दो दिनों तक रही कला प्रदर्शनी में कई लोगों ने अपनी पेटिंग का प्रदर्शन किया.चित्रकार प्रदीप कर्णिक ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रकार की पेटिंग का सहारा लिया है। उन्होंने अपनी पेटिंग में विशेष रूप से स्त्री, कछुआ, घड़ी, चिडिय़ा को निशाना बनाया है। इनके बीच काफी अच्छा तामलमेल देखने को मिलता है। घड़ी के द्वारा जहाँ एक ओर वह लोगों को समय का पाबंद होने का संदेश देते है तो वही दूसरी और चिडिय़ा और कछुआ के द्वारा मनुष्य को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं।
Posted in: Events List, Social News
Leave a Reply