- 'No new videos.'
गूगल मैप हिन्दी में
इंटरनेट पर हिन्दी की बढ़ती पैठ के चलते गूगल ने हिन्दी में गूगल ट्रांसलेट लॉन्च करने के बाद अब गूगल मैप को भी हिन्दी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि अब और भी कई एप हैं जो हिन्दी भाष में आ रहे हैं। गूगल मैप इंटरनेट यूजर्स में गहरी पैठ बना चुके गूगल द्वारा फ्री में दी गई वेब मैपिंग सर्विस है जिस पर गूगल मानचित्र, गूगल ट्रांजिट, गूगल राइड फाइंडर तथा गूगल मानचित्र के जरिए कई प्रकार की मैपिंग सेवा संचालित होती है। इसके द्वारा दुनिया के कई देशों, सड़कों तथा प्रसिद्ध जगहों के नक्शे उपलब्ध करवाता है। गूगल नहीं बल्कि फेसबुक भी अपना हिन्दी वर्जन लॉन्च कर चुका है। हाल ही में टि्वटर पर हिन्दी में ट्वीट किया जा चुका है।
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply