- 'No new videos.'
संगीतमय शाम मन्ना डे के नाम
संगीत कला संदेश द्वारा विख्यात गायक मन्ना डे के प्रति एक विनम्र और आत्मिय श्रद्धांजली के रूप में एक विशिष्ठ संगीत प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आनंद माथुर सभागृह में ७.३० बजे से संगीत संध्या का आरंभ होगा। जिसमें प्रमुख स्वर दिलीप कवठेकर के होगें, सपना केकर रोशनी अग्रवाल व अंकिता ब्रम्हे भी इनका साथ निभाएगी।
Leave a Reply