- 'No new videos.'
सेंट अरनॉल्ड में क्रिकेट शिविर आयोजित
इंदौर. सेंट अरनॉल्ड स्कूल में नन्हे बच्चों का क्रिकेट शिविर लगा है। इसमें 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। ये शिविर 15 मार्च से जारी है। इसमें लगभग 80 नन्हे बालक सुबह व शाम के सत्र में इस खेल की बारीकी सीख रहे हैं। शिविर का अवलोकन क्रिश्चियन एमिनेंट की डायरेक्टर श्रीमती गर्टरुड ओल्गा मीर, फादर साई राज, रवि परिहार, अमित मैलाने ने किया। इस शिविर में अनेक स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिन्हें क्रिकेट के हर पहलू से अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान एक्सरसाइज के बाद अभ्यास का सत्र होता है।
Leave a Reply