- 'No new videos.'
अब डर नहीं किसी से…..
ज्वाला महिला समिति द्वारा लड़कियों के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन न्यू पलासिया मनपसंद गार्डन इंदौर में किया गया है। दिव्या गुप्ता की अध्यक्षता में तथा हार्दिक शर्मा द्वारा यह प्रशिक्षण लड़कियों को नि:शुल्क दिया जा रहा है। समिति की सचिव डॉ. शोभा ओझा ने बताया कि मुश्किल के समय लड़कियाँ अपनी आत्मरक्षा कर सके। यह इस केम्प का उद्देश्य है। पिछले 6 दिनों से यह केम्प लगा हुआ है तथा अगले 4 दिन तक और लगा रहेगा। रोजाना इसमें 2०-25 लड़कियाँ सम्मिलित हो रही है।
द्वारा- ज्योति, गौतम
Leave a Reply