- 'No new videos.'
आईपीएस में बच्चे ले रहे समर कैंप का मजा
आईपीएस स्कूल में 28 अप्रैल से 22 मई तक चल रहे समर कैंप का बच्चे मजा ले रहे हैं। समर कैम्प के इंचार्ज मि. सी.एन. गुप्ता ने बताया कि ना केवल स्कूल के बल्कि कई राज्यों से भी बच्चे इस समय कैंप का मजा लेने आए हैं। कैम्प में 23 एक्टिविटीज हैं जिसमें से बच्चों की कोई 3 चुनकर उसमें भाग लेता है। सभी एक्टिविटीज लड़के-ललड़कियों के लिए बराबर है। इस कैम्प में स्वीमिंग, आर्ट, बास्केटबॉल, स्केटिंग, म्युुजिक, हार्स राइडिंग ऐसी कई एक्टिविटीज है। सी.एन. गुप्ता ने बताया कि होस्टल के 150 से ज्यादा छात्रों का 22 मई को काम्पीटिशन होगा जिसमें वे समर कैंप में सिखे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे एवं जो बाहर से आए विद्यार्थी है उन्हें भी सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
-दिव्या पस्टारिया
Posted in: Entertainment Adda, Events List, Social News, sports
Leave a Reply