- 'No new videos.'
हवाई जहाज भरेगें बायोफ्यूल से उड़ान
अमेरिका के विस्कोनसिन मंडिसॉन विश्वविद्यालय के रसायनिक और जैविक इंजिनीयरिंग के प्राध्यापक जॉज ह्यूबर ने एक ऐसी टेक्नॉलाजी को विकसित किया है जिसको हवाई जहाज के वैकल्पिक ईधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह बायोफ्यूल बहुत सस्ते और पर्यावरण अनुकूल होगा क्योंकि यह ईंधन घास, पेड़-पौधें, लकड़े के टूकड़े आदि से तैयार किया जा सकेगा। इसमें चीनी से निकलने वाले विशेष प्रकार के अम्ल का इस्तेमाल होता है।
Leave a Reply