- 'No new videos.'
प्रदेश की पहली ऑनलाईन आर्ट गैलेरी
सभी कलाकार एक मंच पर एक साथ अपनी कला को प्रदर्शित कर सके तथा अपनी कृति के आदान-प्रदान का लाभ भी उठा सके। इसी सोच के साथ कलाकार प्रदीप कनिक ने प्रदेश और इंदौर शहर की पहली ऑनलाईन आर्ट गैलेरी को शुरु किया। सभी कलाकार एक मंच पर एक साथ अपनी कला को प्रदर्शित कर सके तथा अपनी कृति के आदान-प्रदान का लाभ भी उठा सके। इसी सोच के साथ कलाकार प्रदीप कनिक ने प्रदेश और इंदौर शहर की पहली ऑनलाईन आर्ट गैलेरी को शुरु किया। गैलेरी से जुड़े शहर के चित्रकारों का मानना है कि इस प्रयास से कलाकारों की रचनात्मक ऊर्जा एवं कला में बेहतर निखार आएगा और उनकी कला का सही मोल मिलेगा। यह इस शहर के लिए गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश की पहली ऑनलाइन गैलरी बेहतरीन योजना के साथ शुरू हुई।
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply