- 'No new videos.'
सीसीआई बिलियर्डस खिताब आडवानी के नाम
बुधवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया क्लासिक बिलियर्डस एवं स्नूकर टूर्नामेंट में बिलियर्डस का खिताब अपने नाम कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है आठ बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवानी ने। इसके अलावा आडवानी ने सबसे बड़ा ब्रेक बनाने का पुरस्कार भी हासिल किया यह ब्रेक उन्होंने देवेन्द्र जोशी के खिलाफ क्वार्टर फाईनल में बनाया था।
Posted in: Social News, sports
Leave a Reply