- 'No new videos.'
डीएवीवी को नैक ने दिया ए ग्रेट
इंदौर शहर देश का एक मात्र ऐसा शहर है जहां आईआईएम और आईआईटी दोनों संस्थान है जिसकी वजह से आज इंदौर बहुत बड़े एजुकेशन हब के रूप में देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। हाल ही में डीएवीवी युनिवर्सिटी को नैक ने ए ग्रेड दी है, क्योकि इंदौरी स्कूलों की शिक्षा अन्य शहरों के लिहाज से बहुत आगे हैं। अब तक डीएवीवी को 20 करोड़ रुपए साल की ग्रांट मिलती थी पर ए ग्रेड मिलने से अनुदान की यह राशि भी बढ़ेगी।
Leave a Reply