- 'No new videos.'
स्टीलबर्ड हेलमेट्स की नई रेंज
स्टीलबर्ड हेलमेट्स की इस रेंज में तीन मॉडल पेश किए गए हैं जिनमें ईवीई, क्रूज तथा एसबी27 शामिल है. तीनों हेलमेट्स में शानदार कंफर्ट के साथ-साथ आकर्षक रंग तथा ग्राफिक्स दिए गए हैं.
कंपनी का कहना कि स्टीलबर्ड के इन तीनों हेलमेट को बनाने में पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेट वायजर के साथ-साथ रिप्लेशेबल इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है. इस खूबी के चलते इन हेलमेट्स को पहनने के बाद महिला राइडर को ताजा हवा मिलती रहती है.
इसके अलावा इन हेलमेट्स को वजन में हल्का बनाने के लिए एयरमैश फ्रेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. जिससे वजन में हल्का होने के चलते इन्हें काफी देर तक पहनने में कोई परेशानी नहीं होती.
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply