- 'No new videos.'
किक्कू दिखायेगा डांस की झलक पलक बन कर
कपिल के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के किरदार पलक के रूप में हास्य अभिनेता कीकू शारदा डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में प्रतिभागिता करेंगे. पलक अपने तरीके के डांस से झलक दिखला जा जीतने की कोशिश करेगी और वह सप्ताह-दर-सप्ताह कपिल के शो पर बिट्टू (कपिल शर्मा) के सामने झलक… पर अपनी जीत के बारे में शेखी बघारेगी. कहा गया है कि कपिल, जिन्हें पलक से बहुत चिढ़ा हुआ दिखाया गया है, वह उसके झलक दिखला जा में दिखने के बाद उसे इज्जत देते दिखाए जाएंगे. कीकू स्वीकारते हैं कि झलक दिखला जा पर भेष बदलकर नृत्य करने का फैसला उनका नहीं है. वह कहते हैं कि उन्हें हर जगह पलक के रूप में पहचाने जाने से कोई गुरेज नहीं है.
Leave a Reply