- 'No new videos.'
2017 तक आसमान में दिखाई देगी उड़ने वाली बाइक
अमरीका के कैलिफोर्निया स्थित एयरोफेक्स ने ऎलान किया है कि 2017 तक वह हाइ-टेक फ्लाइंग बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को एयरो-एक्स हॉवरबाइक के नाम से उतारा जा रहा है। एयरो-एक्स हॉवरबाइक बाइक की सबसे खास बात ये है कि सड़कों पर दौड़ने के साथ-साथ यह 10 फीट के ऊंचाई पर 72 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आसमान में उड़ान भी भर सकती है। कंपनी के अनुसार एयरो-एक्स हॉवरबाइक बाइक का कुल वजन 656 किलोग्राम है तथा 140 किलोग्राम वजन तक की दो सवारी आराम से बैठ सकती है। एकबार इंधन टैंक फुल होने पर इस बाइक से 75 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है।
Posted in: Innovative News, Social News, Technical News
Leave a Reply