- 'No new videos.'
राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखेर्जी की मौजूदगी में 28 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने की तैयारी
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी की मौजूदगी में 28 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को इसके लिए प्रबंधन ने 5 कमेटियां भी बना दी है। यह कमेटियां सारी व्यवस्था तय कर रही है। ये कमेटियां साथ ही यह भी तय करेगी कि इस दौरान शहर और प्रदेश से किन-किन अतिथियों को बुलाया जाना चाहिए।
यूनिवर्सिटी ने तय किया है दीक्षांत समारोह बेहद भव्य होगा। समारोह 28 जून को होने वाला है। इसमें राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी शामिल होंगे। फिलहाल कमेटियां राष्ट्रपति की मौजूदगी में होने वाले समारोह के लिए पांच अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही है। इसमें बैठक व्यवस्था, आमंत्रित सदस्यों के नाम, समारोह के आमंत्रण पत्र व मंच का डिजाइन से लेकर डिग्री पाने वाले छात्रों की सूची बनाने तक की जिम्मेदारी कमेटी के पास रहेगी।
Leave a Reply