- 'No new videos.'
बीएड की पढ़ाई अब हर साल 1 जुलाई से होगी शुरू
इस बार बीएड कॉलेजों में नया सत्र १ जुलाई से ही शुरू होगा जबकि करीब 10 साल से इसमें देरी हुई है। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब 25 मई से एमपी ऑनलाइन के जरिये रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। यह हफ्तेभर चलेगी। 4 से ९ जून तक काउंसलिंग के जरिये कॉलेज अलॉट होंगे। बाकी प्रक्रिया जून में पूरी हो जाएगी। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. नरेंद्र धाकड़ का कहना है कि नया सत्र १ जुलाई से शुरू कर देंगे। इस बार 75 फीसदी उपस्थिति पर भी खास ध्यान देंगे, ताकि कॉलेजों की मनमानी रोकी जा सके। अरिहंत बीएड कॉलेज की कविता कासलीवाल का कहना है कि 1 जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कॉलेजों की सारी तैयारी इसी हिसाब से चल रही है।
Leave a Reply