- 'No new videos.'
‘खतरों के खिलाडी ‘ का ख़िताब रजनीश दुग्गल के नाम
खतरनाक स्टंट्स से भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के विजेता रहे रजनीश दुग्गल ,मशहूर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने खतरों के खिलाड़ी सीजन पांच के विजेता रजनीश दुग्गल का नाम घोषित किया. यह रियलिटी शो करीब तीन माह तक चला जिसमे रजनीश का मुकाबला फाइनल में गुरूमीत और निकितिन से हुआ. जीत की ट्रॉफी उन्हें सुपरस्टार अजय देवगन ने दी. रजनीश को पुरस्कार में एक कार और 25 लाख रूपए नगद भी मिले. पुरस्कार जीतने के बाद रजनीश ने बातचीत में कहा कि इस शो ने मेरे लिए न केवल दूसरे कार्यर्कमों के द्वार खोले हैं बल्कि एक मुझे एक मजबूत इंसान भी बनाया है.
Leave a Reply