
एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के कवास गांव बाड़मेर जिले का वह पहला छोटा सा गांव है जहाँ सामुदायिक आरओ प्लांट से खारे पानी को पीने योग्य बनाया जाता है और लोगों को वाटर एटीएम कार्ड से मीठा पानी आसानी से मिल जाता है। कवास सहित अन्य गांवों में लगे बड़े आरओ प्लांट से प्रति घंटे 1000 लीटर पानी पीने योग्य बनाया जाता है। वाटर एटीएम रेगिस्तान में एक दुर्लभ सपना पूरा होने जैसा है। कार्ड को नल के पास ले जाओ और झट से पांच रुपए में 20 लीटर शुद्ध पानी मिल जाएगा। मोबाइल के रिचार्ज की तरह इस वाटर एटीएम कार्ड को भी रिचार्ज कराया जा सकता है। जो लोग 150 रुपए का यह कार्ड लेने के इच्छुक नहीं हैं, उनके लिए आरओ प्लांट्स से सीधे होम डिलीवरी की भी व्यवस्था यहां उपलब्ध है। इसके लिए सेल्समैन 10 रुपए में 20 लीटर का कैन भरकर घर तक पहुंचाते हैं।
Leave a Reply