- 'No new videos.'
सलमान करेगे तीन स्टार पुत्रो की लॉन्चिंग
सूत्रों के मुताबिक दबंग सलमान रजा मुराद के बेटे अली, डैनी डेजोंग्पा के बेटे रिंजिंग और विजय आनंद के बेटे वैभव आनंद को एक तेलगु फिल्म हैप्पी डेज से लॉन्च करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान इन तीनों के परिवार के करीब हैं। इनके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है। साउथ के निर्माता सेखर कमुला फिल्म का निर्माण करेंगे। इससे पहले भी सलमान ने कई नए चेहरों को बॉलीवुड में पहचान दिलाई है , पर इस बार वह एक साथ तीन स्टार संस को एक साथ बड़े परदे पर दर्शको से रूबरू करवायेगे.
Leave a Reply