- 'No new videos.'
तकनिकी खराबी के कारण होल्ड हुआ clat का रिजल्ट – देर रात घोषित हुआ.… परिणाम से छात्र नाराज़
शनिवार सुबह भूषित होने वाला clat का परिणाम देर घोषित हुआ ,जिसे देखकर छात्र असंतुष्ट हुए। । उन्होंने सोशल मीडिया एवं clat की हेल्प डेस्क मे शिकायत की।
एक्सपर्ट की माने तो रिजल्ट में गड़बड़ी का कारण बार कोड को स्कैन करने की मिस्टेक है। clat आंसर शीट पहले ही अपलोड कर दी थी जिसमे कोई भी गलती की संभावना नहीं है इसलिए मिस्टेक केवल omr स्कैन में हो सकती है.।
रिजल्ट होल्ड होने के कारण स्टूडेंट कन्फ्यूज्ड है ई अब आगे क्या होगा , जिन स्टूडेंट्स ने अच्छी रैंक बना ली थी उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कही नए रिजल्ट्स से उनकी रैंक न पीछे हो जये। वही रिजल्ट्स नहीं आये है वो उत्साहित है कि शायद उनकी कोई अच्छी रैंक लग जाये। .।
Leave a Reply