- 'No new videos.'
ताहिर ट्रेनिंग सेंटर को हॉकी खिताब
इंदौर। ताहिर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर ने चिमनबाग मैदान पर आयोजित मेजर ध्यानचंद स्मृति सेवन साइडर जूनियर हॉकी स्पर्धा में बालक वर्ग का खिताब जीत लिया। ताहिर सेंटर ने यंग डीआरपी को 1-0 से हराया। गोल प्रतीक भावसार ने दागा। बालिका वर्ग में अहिल्याश्रम क्रं.-2 ने ताहिर सेंटर को 2-1 से हराकर खिताब जीता। गोल सोनी साहू और प्रियंका यादव ने किए। उपविजेता की ओर से काजल मालवीय ने गोल किया। पुरस्कार वितरण भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर मीर रंजन नेगी के आतिथ्य में हुआ।
Leave a Reply